कई राज्यों के समाजजन होगें शामिल
पाटीदार समाज का वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रविवार को पिपलियामंडी स्थित पाटीदार समाज की धर्मशाला पर में 28वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 फरवरी 2025 रविवार को होगा। इसमें 14 वर-वधू परिणय सूत्र में बंधेगे।
पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट मंदसौर नीमच समिति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार (मनासा खुर्द) व आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश पाटीदार (केलूखेड़ा) ने बताया कि विवाह संबंधी तैयारियां जोरों पर हैं। खर्चीली शादियों से हटकर समाज में समानता का भाव लाने के लिए ये समारोह है। 14 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधेंगे। मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर सारी व्यवस्था जुटाई जा रही है यह आयोजन पिपलियामंडी रेलवे ब्रिज के पास जेतपुरा सोनी रोड़ स्थित धर्मशाला में होगा जहां सुबह 7 बजे गणपति स्थापना, 7ः30 बजे बारातियों का आगमन व स्वागत, स्वल्पाहार, दोपहर 8 से 9 बजे, तोरण व वरमाला स्टेज प्रात 10 बजे से 11 बजे तक, प्राणिग्रहण संस्कार प्रात 11 बजे से दोप. 1 बजे तक, अशार्वाद समारोह दोप. 1 बजे से 3 बजे तक, और बजे बिदाई होगी। यह पूरा आयोजन मुख्य यजमान पं श्री राधेश्याम पाटीदार के सान्निध्य में होगा।
पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट सचिव प्रहलाद पाटीदार बामनिया ने बताया कि सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है मंडप बनाने का काम भी चल रहा है। व्यवस्था संभालने के लिए भोजन समिति, जल समिति, स्वागत समिति, सजावट समिति आदि बनाई है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर श्री अरूण जी भीमावत पाटीदार विधायक शाजापुर, श्री नंदकिशोर जी पाटीदार प्रदेश महामंत्री मप्र पाटीदार समाज संगठन के साथ विशिष्ट अतिथी बतौर श्री अरविन्दानन्द गिरी जी महाराज मठाधिश बालाजी टेकरी पिपलियामण्डी, श्री हीरालाल जी पाटीदार चेयरमेन (म.प्र.) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त), श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय जी पाटीदार अध्यक्ष जिला पंचायत मंदसौर म.प्र., श्री जीवन जी पाटीदार (पालडिया मारु मंदसौर) प्रदेश अध्यक्ष सरदार पटेल युवा संगठन, श्री शांतिलाल जी पाटीदार (माण्डा) पूर्व प्रांताध्यक्ष म.प्र. पाटीदार समाज संगठन, श्री महेन्द्र नारायण जी पाटीदार (मिसरोद भोपाल) पूर्व प्रांताध्यक्ष म.प्र. पाटीदार समाज संगठन, श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल जी पाटीदार अध्यक्ष-जनपद पंचायत मल्हारगढ, श्रीमती भारती आशीष जी पाटीदार (रतलाम) प्रदेश महामंत्री म.प्र. पाटीदार समाज महिला संगठन, श्री नरेन्द्र जी पाटीदार (मंदसौर) भाजपा जिला मंत्री मंदसौर, श्री सुरेश जी पाटीदार (सिमलावदा), अध्यक्ष क्षेत्रीय पाटीदार समाज संगठन, रतलाम धार झाबुआ, श्री दिनेश जी पाटीदार (तितरोद मन्दसौर) जिलाध्यक्ष म.प्र. पाटीदार समाज संगठन जिला मन्दसौर, श्रीमति भारती धीरज पाटीदार (मन्दसौर) जिला अध्यक्ष म.प्र. पाटीदार समाज महिला संगठन मन्दसौर, श्री जमनालाल जी पाटीदार (तितरी) प्रांत प्रतिनिधी म.प्र. पाटीदार समाज संगठन, श्रीमती चेतना पाटीदार (रतलाम) उपाध्यक्ष म.प्र. पाटीदार समाज महिला संगठन, श्री पुरुषोत्तम जी पाटीदार (भोपाल) ट्रस्टी-श्रीराम मंदिर उज्जैन, श्री विष्णुप्रसाद जी पाटीदार (मंदसौर) जिला अध्यक्ष पाटीदार ट्रस्ट मंदसौर, श्री डॉ. पी.एल. पाटीदार (मंदसौर) प्राध्यापक शा. कन्या महाविद्यालय मंदसौर, श्री मोहनलाल जी पाटीदार शिक्षक (रतलाम) पाटीदार जागृती पत्रिका, श्री दशरथ जी पाटीदार शिक्षक (मंदसौर) जिला निर्वाचन अधिकारी पाटीदार समाज संगठन, श्रीमती आशा राधेश्याम जी पाटीदार (रतलाम) प्रदेश अध्यक्ष नारी शक्ति जय सरदार सेना, श्री संदीप जी पाटीदार (मंदसौर) प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पटेल युवा संगठन, श्री रवि (घोडा) जी पाटीदार (मंदसौर) जिला अध्यक्ष सरदार पटेल युवा संगठन, श्री कमलेश जी पाटीदार (पिपलिया विश्नीया) तहसील अध्यक्ष म.प्र. पाटीदार समाज संगठन मल्हारगढ विषेश रूप से मौजूद रहेगें, इस दौरान पाटीदार विकास परिषद ट्रस्ट मंदसौर नीमच व रतलाम के सभी पदाधिकारी व सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारी व नेतागण मौजूद रहेंगे।