जयपुर,। जाने माने भजन गायक अनूप जलोटा द्वितीय राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के सलाहकार बनने पर सहमत हो गए हैं। यह फेस्टीवल जयपुर में 17 से 20 जनवरी 2016 को जयपुर में होगा। रिफ की केन्द्रीय थीम सिनेमा-ग्राम बनाम विश्व ग्राम रखी गई है। रिफ टीम के सदस्यों ने हाल ही में भजन सम्राट एवं प्रख्यात ग़ज़ल गायक अनूप जलोटा से मुलाक़ात कर आगामी फेस्टिवल की थीम से अवगत करवाया। रिफ़ के बारे में जानने के बाद जलोटा ने कहा कि राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिनेमा के क्षेत्र में एक अच्छा एवं सार्थक प्रयास है जो राजस्थान के सिने जगत में दूरगामी परिणाम लेकर आयेगा। टीम को शुभकामनायें देते हुए जलोटा ने रिफ-2016 के सलाहकार के रूप में अपनी स्वीकृति प्रदान की। वे फ़ेस्टिवल आयोजन के समय दो दिन जयपुर में ही रहेंगे। रिफ की सचिव अंशु हर्ष ने यह जानकारी दी। रिफ के सलाहकार बनने के बाद जलोटा ने कह कि इसके जितनी भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई हैवो उसका निर्वहण करेंगें
अनूप जलोटा रिफ के सलाहकार बने
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)