नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी आ सकती है। इसकी वजह है अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवान की पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा निर्मम हत्या। ये घटना मंगलवार सुबह की है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बीएसएफ के जवान की बड़ी निर्ममता से गला रेत कर हत्या कर दी। ये वाकया रामगढ़ सेक्टर में हुआ है। इसके बाद भारत की तरफ से एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से अपने जवान की निर्मम हत्या के खिलाफ सेक्टर स्तर पर विरोध जताया है। वहीं डीजीएमओ स्तर पर पाकिस्तान से भी बातचीत के लिए सेना से कहा है।सूत्रों की मानें तो हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर पर गोलियों के तीन निशान मिले हैं। बीएसएफ ने गायब जवान की तलाश के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स से संयुक्त पेट्रोलिंग के लिए गुजारिश की थी। लेकिन पाकिस्तान ने इलाके में पानी भरा होने की हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद बीएसएफ ने सुबह होने का इंतजार किया, ताकि जवान की तलाश की जा सके। इसके बाद बीएसएफ जवान खुद को खतरे में डालकर साथी की लाश लेकर पोस्ट पर वापस आए।