अगर भारत में मुसलमान नहीं रहेंगे तो ये हिंदुत्व नहीं होगा-मोहन भागवत

0
129

नई दिल्लीः दिल्ली में आरएसएस के तीन दिन के ‘भविष्य का भारत’ कार्यक्रम का आखिरी दिन है। कल दूसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम में तमाम मुद्दों पर संघ का रुख लोगों के सामने रखा। भागवत ने कहा आरएसएस का कोई प्रभाव सरकार पर नहीं है। इसके साथ ही मोहन भागवत ने इस कार्यक्रम में हिंदुत्व के असली मायने भी बताए। विज्ञान भवन में हो रहे आरएसएस के इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी पहुंचीं हैं।

बिना मुसलमान के हिंदुत्व का मतलब नहीं
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने साफ किया कि इस देश में मुसलमान नहीं रहेंगे, तो ये हिंदुत्व नहीं होगा. भागवत ने कहा, ”हम कहते हैं कि हमारा हिंदू राष्‍ट्र है। हिंदू राष्‍ट्र है इसका मतलब इसमें मुसलमान नहीं चाहिए, ऐसा बिल्‍कुल नहीं होता। जिस दिन ये कहा जाएगा कि यहां मुस्लिम नहीं चाहिए, उस दिन वो हिंदुत्‍व नहीं रहेगा।”