नई दिल्लीः अफगानिस्तान में मंगलवार को एक आत्मघाती हमले में एक चुनाव प्रत्याशी समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी आगामी संसदीय चुनाव से पहले बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हेलमंड प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता उमर झ्वाक ने बताया कि लश्कर गाह शहर में सालेह मोहम्मद असिकजई के प्रचार दफ्तर के भीतर एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 11 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

अभी तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हेलमंड लंबे समय से तालिबान का गढ़ रहा है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की है और कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले अफगान लोग ”आतंकवादियों को चुनाव रोकने की अनुमति नहीं देंगे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के वक्त कमरे के भीतर कितने लोग मौजूद थे। तालिबान ने इस उम्मीदवार से 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से अपना नाम वापस लेने को कहा था। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने चुनाव को ”दुर्भावनापूर्ण अमेरिकी साजिश करार देते हुए लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने को कहा।