मुंबई : इरफ़ान जल्द ही अपने घर मुंबई लौटने वाले हैं। वे लंबे समय से लंदन में अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज करवा रहे थे। अब उनका इलाज पूरा हो चुका है और जल्द ही वह मुंबई लौट आएंगे।
कहा तो यह भी जा रहा है कि इरफ़ान की चाहत है कि वह वापस आते ही फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दें। इसलिए वह सबसे पहले हिंदी मीडियम के सीक्वेल की ही शूटिंग शुरू करेंगे। हिंदी मीडियम उनके अपने होम प्रोडक्शन की ही फिल्म है। और हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने लंदन में जाकर इरफ़ान से मुलाकात भी की थी। खबर यह भी है कि इरफ़ान फिलहाल एक साल में ज्यादा फिल्में नहीं करेंगे। चूंकि उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की भी सलाह दी है। ऐसे में दीपिका और इरफ़ान वाली फिल्म जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज करने वाले थे, फिलहाल वह इस पर काम नहीं कर रहे हैं।