उत्तरप्रदेश :मालगाड़ी से भिड़ा डंपर ,लखनऊ-कानपुर रूट पर रेल यातायात बाधित

0
330

नई दिल्लीः कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर शुक्रवार दोपहर समझनी क्रासिंग पर मालगाड़ी से एक डंपर टकरा गया। हादसे के दौरान बच्चों को घर छोड़ कर आ रही स्कूल वैन भी चपेट में आई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी पर गंगा घाट पुलिस चौकी और उन्नाव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को आनन-फानन उन्नाव जिला अस्पताल भेजा। डंपर चालक और वैन चालक की स्थित गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे लखनऊ से कानपुर जा रही पेट्रोल वैगन मालगाडी सहजनी क्रासिंग पर पहुँची थी तभी सहजनी खदान से डम्फर से मिट्टी भरकर शुक्लागंज की ओर जा रहा था। गेटबुम तोड़ते हुए वैगन से टकराया गया। वही पास में खड़ी मारुति वैन भी टकरा गई। दोनो के परखच्चे उड़ गए। वैन चालक ओर डम्फर चालक परिचालक गम्भीर रूप से घायल होगए। तीनो को जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया है। लखनऊ कानपुर की अप व डाउन लाइन एक घण्टे से बाधित। सभी ट्रेनों को जंहा तहां रोका गया है। मौके पर आरपीएफ जीआरपी गंगाघाट पुलिस मौजूद।