नई दिल्लीः अपने डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बनाने वालीं नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एयरपोर्ट के बाहर का है जिसमें नोरा अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही हैं। उनके दोस्त गाना गा रहे हैं तो वहीं नोरा अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। नोरा का ये डांस देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या डांस हैं क्योंकि नोरा यहां भी ऐसे डांस कर रही हैं जैसे वो फिल्मों में करती हैं। उनके एक्सप्रेशन भी गजब हैं। वीडियो में आप ये भी देखेंगे कि वहां मौजूद बाकी लोग इन्हें देख रहे हैं।
सलमान के साथ भारत में आएंगी नजर
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ में नोरा फतेही नजर आने वाली हैं। फिल्म में नोरा लैटिन अमेरिकी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। जिसके लिए नोरा स्पेनिश सीख रही हैं।
नोरा ने खुद एक बयान में कहा था, ‘भारत’ फिल्म जैसी बड़ी परियोजना का हिस्सा होना मेरे करियर के लिए बेहद रोमांचक पल है। मैं सलमान और अली अब्बास जफर के साथ काम कर स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। आशा है कि मुझे भविष्य में ऐसी और भी फिल्में मिलेंगी।’