एयर इंडिया का विमान मालदीव के माले एयरपोर्ट पर गलत रनवे पर उतारा गया ,सभी यात्री सुरक्षित

0
108

नई दिल्लीः केरल के तिरुवनंतपुरम से रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान मालदीव के माले एयरपोर्ट पर गलत रनवे पर आज उतर गया। सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ी चूक मानी जा रही है। मालदीव के टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माणाधीन (अंडर कंस्ट्रक्शन) रनवे पर एयर इंडिया का विमान उतरा। इस हादसे में फ्लाइट के एक टायर को नुकसान पहुंचा है। एयर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

गलत रनवे पर उतारे जाने की वजह से विमान के दोनों पहियों की हवा निकल गई। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने भी इस खबर की पुष्टि की है। लेकिन उन्होंने इस बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया। एयर इंडिया अब इस बात की जांच कर रहा है कि विमान की लैंडिंग गलत रनवे पर क्यों हुई। फिलहाल विमान के पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। सभी 136 पैसेंजर और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। विमान कैसे गलत रनवे पर उतरा इसकी जांच की जा रही है।