नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35ए पर घमासान जारी है। पंचायत और निकाय चुनावों का बहिष्कार करने के फैसेले के बाद अब नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने कहा है अगर केंद्र की मोदी सरकार ने अनुच्छेद 35ए पर रुख स्पष्ट नहीं किया तो हम लोकसभा और विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे।
अब्दुल्ला ने कहा, ”अनुच्छेद 35ए और अनुच्छेद 370 पर अगर केंद्र सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो हम केवल पंचायत चुनाव ही नहीं लोकसभा और विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे।”
पांच सितंबर को फारूख अब्दुल्ला ने एलान किया था कि उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा था, “हमारी पार्टी नगरपालिका और पंचायत चुनाव में तब तक हिस्सा नहीं लेगी जब तक केंद्र निवासियों (जम्मू-कश्मीर) को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले अनुच्छेद 35 ए पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करेगी और इसकी रक्षा के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाएगी।”