नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से यह साफ किया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी से किसी भी प्रकार का चुनावी समझौता नहीं करेगी। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने एक कार्यक्रम में दिए गए भाषण में कहा था कि आम आदमी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में समझौता करेगी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी और चतर सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस अपने पहले के निर्णय पर कायम है। कांग्रेस 2019 के संसदीय चुनाव में आम आदमी पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी, हम इस पर आज भी कायम हैं।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और प्रभारी महासचिव पीसी चाको ने कई अवसरों पर पहले भी कहा है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी से किसी भी प्रकार का चुनावी गठबंधन नहीं करेगी।
इसी अभियान को लेकर पार्टी 30 सितंबर को बवाना में ललकार रैली और सात अक्टूबर को यमुनापार स्थित घोंडा में हुंकार रैली करने जा रही है। इसके अलावा न्याय युद्ध अभियान के तहत भी पूरी राजधानी में रैलियां आदि आयोजित होंगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि राजधानी में पिछले चार सालों में बुरी हालत हो रही है। बीजेपी और आप ने दिल्ली के हित के लिए कोई काम नहीं किया, इसलिए लोगों का इन दोनों पार्टियों से विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी रैलियों में बढ़ रही भीड़ बता रही है कि लोग कांग्रेस में विश्वास जता रहे हैं। हम इसी विश्वास को वोटों में बदलने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।