नई दिल्ली : जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह और गौतम गंभीर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. वहीँ अब उनको आईपीएल टीमों ने भी बाहर कर दिया है. बता दें कि आगामी माह में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले युवराज सिंह चौहान और ओरन फिंच को हटा दिया गया है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को 2018 सत्र में खराब परफॉरमेंस देने के कारण बाहर कर दिया था. इसके साथ ही आगामी 2019 में होने वाले सीजन के लिए आईपी एल के लिए टीम मेम्बेर्स की तस्वीर भी काफी हद तक साफ़ हो गई है.
बता दें कि आईपीएल टीमो को ट्रान्सफर विंडों के तहत 15 नवम्बर तक यह तय करना था कि वे किन खिलाड़ियों को रेटिं और किन खिलाड़ियों को बाहर करेंगे. जहां सभी टीमों ने अपने अपने टीम मेम्बेर्स की लिस्ट बोर्ड को सौंप दी है. वहीँ किंग्स एलेवेन द्वारा युवराज सिंह को निकालने जाने का निर्णय सबसे चौंकाने वाला माना जा रहा है.बताते चलें कि किंग्स एलेवेन पंजाब ने युवराज सिंह चौहान को जन्वर्ती में नीलामी में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके साथ ही युवराज ने भारत के लिए आखरी बार जून 2017 में खेला था. वहीँ किंग्स एलेवें पंजाब ने क्रिस गेल को दो करोड़ के बेस प्राइस पर लिया था. उन्हें टीम में फिलहाल बरकरार रखा गया है. पंजाब ने फिंच और अक्षर पटेल को भी रिलीज़ यानी हटा दिया है.