कैंसर को मात देकर भारत वापस लौटी सोनाली बेंद्रे,मीडिया को बोला शुक्रिया

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभीनेत्री सोनाली बेंद्रे कई महीनों के बाद अमेरीका से वापस भारत लौट चुकी है। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से सोनाली न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाजा चल रहा था। अब सोनाली का इलाज सफलतापूर्वक खत्म हो चुका है। सोनाली अब स्वस्थ है औऱ काफी खुश है। उनकी खुशी को उनके चेहरे से परखा जा सकता है।सोनाली बेंद्रे बीती रात लगभग 2:45 पर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट से निकलते वक्त सोनाली के चेहरे पर मुस्कान थी। सोनाली ने मीडिया से बात तो नहीं की लेकिन थैक्यू बोलकर अपनी खुशी जाहिर की। इसके बाद सोनाली ने अपने पति का हाथ थामा और बाहर के लिए चल दी।सोनाली ने तो नही लेकिन उनके पति ने मीडिया से बात की। उन्होने कहा कि सोनाली बहुत मजबूत महिला है। मुझे उन पर गर्व है। इलाज के लिए वापस जाने की बात पर गोल्डी ने कहा कि हां चेकअप के लिए सोनाली को जाना पड़ेगा क्योकि यह एक गंभीर बिमारी है और इसके लिए हमे सतर्क रहना होगा।