नई दिल्लीः गायक अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे नामचीन गायकों में शुमार होते हैं। जो अपने मीठे सुर और शानदार गायिकी के लिए जाने जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अरिजीत को अपने ही गाने पसंद नहीं आते। जीहां अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘सा’ के प्रमोशन के लिए गोवा में पहुंचे अरिजीत ने कहा है कि वह अपने गाने सुनकर डर जाते हैं।
गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर जब होस्ट अमित साध ने अरिजीत से पूछा कि क्या वह अपने गाने सुनते हैं? इस पर अरिजीत ने कहा, ‘मुझे अपने गाने सुनकर डर लगता है। अरिजीत ने आगे ये भी कहा कि मेरी पत्नी भी मेरे गाने नहीं सुनती। अरिजीत सिंह गुलाम अली, जगजीत सिंह, मेहंदी हसन को सुनना पसंद करते हैं।
बॉलीवुड में अरिजीत का पहला गाना 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर 2’ का ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू…’ था। इस गाने के रिलीज ने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया था। हालांकि अरिजीत ने ये गाना 2009 में गाया था लेकिन ये उस वक्त रिलीज नहीं हो सका।