नई दिल्ली : अमृतसर हादसे के वक्त मौजूद नवजोत कौर पर आरोप है कि वह इतने बड़े हादसे के बाद वंहा से चुपचाप निकल गईं। वहीं जब इस बारे में नवजोत कौर से बात कि तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं बतौर डॉक्टर होते हुए मैंने मरीजों का इलाज किया।
आपको बता दें कि उसमें नवजोत कौर सिद्धू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं थीं। नवजोत कौर पर हादसे के बाद मौके से चले जाने के आरोप लगे हैं।अब नवजोत ने इस बारे में अपनी रखी है। उन्होंने कहा है कि घर पहुंचने के बाद ही उनको हादसे की जानकारी हुई थी। वे बोली हैं ‘रावण दहन के तुरंत बाद ही मैं घर के लिए निकल गई थी। फिर मुझे पता लगा कि कोई ट्रेन तेजी से आई तो लोगों में भगदड़ मची। मैंने कमिश्नर को फोन लगाया तो मुझे हादसे की जानकारी हुई, मैंने उनसे पूछा भी कि क्या मैं वापस वहां जाऊं तो उन्होंने मुझे जाने के रोक दिया और कहा कि काफी अफरा-तफरी का माहौल है।’यह बात उन्होंने तब कही जब वे अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंची थीं। कांग्रेस सेवादल के ट्वीट में कहा जा रहा है कि वे बतौर ‘डॉक्टर’ रात में ही घायलों के पास पहुंच गई थीं। इस दौरान का उनका वीडियो वायरल हो रहा है।