नई दिल्लीः तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश की आशंका के चलते प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। बता दें करीब एक हफ्ते पहले ही राज्य में चक्रवात गाजा आया था।
चेन्नई के मौसम विभाग का कहना है, “चेन्नई और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा बूंदाबांदी, गरज और भारी बारिश की संभावना है।” बीते साल भी चेन्नई में हुई भारी बारिश के बाद लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था।
बीते हफ्ते शुक्रवार को तमिलनाडु के तटीय जिलों में गाजा चक्रवात आया था। जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई। राज्य में गाजा चक्रवात से भारी नुकसान हुआ था। प्रदेश में राहत के लिए 493 शिविर बनाए गए। जिनमें करीब ढाई लाख लोग रह रहे हैं।
गाजा चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित तिरुवरूर, पुडुकोट्टई, त्रिची, कुड्डालोर, तंजावुर, तिरुवन्नामलाई और नागपट्टनम जिले हुए।