मुंबई: बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा इन रविवार हुए घर से बेघर. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद दिया चौकाने वाला बयान. जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि जसलीन और उनका क्या रिश्ता है तो उन्होंने उसे डेट करने की ख़बरों को ख़ारिज कर दिया. अनूप जलोटा ने कहा वह सिर्फ मेरी शिष्या है.जलोटा ने लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान कहा वह जसलीन माथरु का कन्यादान करना चाहते हैं. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने कहा, ”मैंने घर से बाहर आकर जसलीन के पिता से बातचीत की. मैंने तो उनसे ये भी कहा कि जसलीन का कन्यादान करना चाहता हूं. उन्होंने कहा, जसलीन के पिता ने मुझसे बोला है कि हम दोनों मिलकर जसलीन का कन्यादान करेंगे.”आपको बता दें अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते का असर उनके परिवार पर भी हुआ है. अनूप बिग बॉस के घर से निकलकर सीधा अपनी मां से मिलने पहुंचे. 85 वर्षीय उनकी मां ने अनूप से मिलकर सबसे पहले जो सवाल किया वो सुनकर खुद भजन सम्राट भी हैरान रह गए. बॉलीवुड लाइफ को दिए गए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बताया, “मेरी मां ने मुझे देखते ही बस एक सवाल किया, ये जसलीन कौन है?”