टाइगर श्रॉफ ने फिल्मकार उमंग कुमार के साथ काम करने की जताई इच्छा

0
145

नई दिल्ली: अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार उमंग कुमार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। एक चैरिटी समारोह में शामिल टाइगर ने उमंग के सामने अपनी इस इच्छा को जाहिर किया। टाइगर ने मीडिया से कहा कि मुझे कम बार उमंग सर से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। वह स्टार स्क्रीन पुरस्कार के कला निदेशक रह चुके हैं। मेरी मुलाकात पहली बार उनसे वहीं हुई थी।अभिनेता ने कहा कि मुझे उनसे उनके कार्यालय में भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमने कई पटकथाओं पर चर्चा भी की है और आशा है कि मुझे जल्द ही उनके साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा और मुझे इस दिन का इंतजार है। टाइगर को पुनीत मल्होत्रा की आगामी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।