नई दिल्लीः आमिर खान-अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म Thugs of Hindostan 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद दिन पर दिन फिल्म का कलेक्शन कम होता जा रहा है। ऑडियंस और क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट का असर फिल्म पर पड़ रहा है। जिसकी वजह से इसकी कमाई लगातार कम होती जा रही है। चौथे दिन रविवार की छुट्टी के बावजूद फिल्म की कमाई उम्मीद से कम रही और फिल्म ने सिर्फ 16 करोड़ कमाए।

फर्स्ट डे कलेक्शन के मुकाबले आधी से भी कम हुई कमाई…
फिल्म ने पहले दिन जहां 52 करोड़ से ज्यादा रूपए कमाए थे। वहीं चौथे दिन तक इसका कलेक्शन 16 करोड़ ही रह गया। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ ने रविवार को 16.50 से 17 करोड़ रु. के बीच कमाई की है। इस तरह फिल्म ने चार दिन में 117.50 करोड़ रु. कमा लिए हैं।

तीन दिन में कमाए 101 करोड़…
फिल्म ने तीन दिनों में ही 101 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म अपने 300 करोड़ के बजट की लागत निकाल पाएगी या फिर प्रोड्यूसर्स को नुकसान पहुंचाएगी।