नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मिलेनियम सिटी में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। लोगबाग दोपहर से ही पटाखे फोड़ने में लग गए और देर रात तक आतिशबाजी का दौर जारी रहा। हालांकि इस दौरान पुलिस की टीमें भी काफी सक्रिय नजर आई। पुलिस ने पटाखा बेचने के आरोप में जहां चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन पटाखा फोड़ने वालों को भी पकड़ा है। उधर, ग्रीन पटाखा फोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चयनित स्थानों पर रात में आठ बजे से दस बजे के बची सन्नाटा ही पसरा रहा।

तीन स्थानों पर लगी आग-
कोर्ट की रोक के बावजूद हो रही आतिशबाजी के चलते दिवाली की रात शहर में तीन स्थानों पर आग लगने की सूचना आई है। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक समय रहते बचाव कार्य होने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आग की पहली घटना न्यू पालम विहार के बजघेड़ा से आई। इसके थोड़ी ही देर बाद राजेंद्रा पार्क और घाटा गांव में भी आग लग गई। तीनों स्थानों पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग को काबू किया।