नई दिल्लीः इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो में सिंधी-कोंकणी रीति-रिवाज से शादी करने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer shing)और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने कल मुंबई में अपना दूसरा वेडिंग रिसेप्शन (Deepveer Mumbai Reception ) दिया। मुंबई के इस ग्रैंड रिसेप्शन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रॉयल लुक में नजर आए । बता दें कि इस कपल की तीसरा रिसेप्शन 1 दिसंबर है।

अपनी दूसरे वेडिंग रिसेप्शन में नवविवाहित कपल दीपिका और रणवीर सिंह बिल्‍कुल शाही लुक में एक जैसी सफेद और सुनहरे रंग की शानदार आउटफिट में नजर आए। इस कपल की रिसेप्शन की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। इस रिसेप्शन की ऐसे ही एक वीडियो में सामने आई है, जिसमें रणवीर सिंह अपनी नई नवेली दुल्हन को नचाने के लिए डीजे बनकर गाना सर्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं।