मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज KL Rahul ने अपनी चोटों की वजह से कई टूर्नामेंट्स को नहीं खेल पाए हैं। हाल ही में केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था। कर्ई बार केएल राहुल अपनी चोट के कारण टीम में नहीं शामिल हो पाए थे।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जब भारत दौैरे पर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तो तब चोटिल KL Rahul को टीम में जगह नहीं मिली थी। चोट लगने की वजह से केएल राहुल पिछले साल आईपीएल और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे।आर्ईपीएल सीजन 10 में केएल राहुल अपनी कंधे की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे और उन्हें अपना इलाज करवाने के लिए लंदन जाना पड़ा था।