नई दिल्ली : बिहार के जमुई जिले में गुरुवार तड़के नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह मुठभेड़ जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के गिद्घेश्वर जंगल में हुई।मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए जमुई जिले के पुलिस अधीक्षक जे.रेड्डी ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली थी कि गिद्घेश्वर जंगल में नक्सलियों का एक जत्था ठहरा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर क्षेत्र में बुधवार देर रात तलाशी अभियान शुरू किया गया।” गुरुवार सुबह नक्सलियों की तरफ से गोली चलाई जाने लगी, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की।उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के एक जवान के हाथ में गोली लगी। नक्सलियों का क्या नुकसान पहुंचा है इसकी सूचना अभी नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।