नई दिल्ली : 2005 में आई सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की फिल्म नो एंट्री के सीक्वेल की खबर काफी दिनों से आ रही थी। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर इस पर जल्द काम शुरू करना चाहते हैं लेकिन सलमान खान के बिजी शेड्यूल की वजह से मामला होल्ड पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नो एंट्री के सीक्वल की स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट तैयार है, बस इंतजार है तो सलमान खान की हां की।
बता दें कि बॉलीवुड के टाइगर कहे जाने वाले अभिनेता सलमान खान इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है और इसी के साथ वह जल्द ही दबंग 3 पर काम शुरू करने वाले हैं। सलमान खान के पास अभी कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं लेकिन बोनी कपूर और उनकी दोस्ती के चलते वह नो एंट्री के लिए मना नहीं कर सकते हैं।