नई दिल्लीः पूर्वी रेलवे के बरुईपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक फुट ओवर ब्रिज का स्लैब ढह गया, जिसकी चपेट में आने से 43 साल एक महिला की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए । पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पास के इलाके की रहने वाली आशिमा प्रमाणिक को गंभीर हालत में बरुईपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जिसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में अन्य स्थानीय महिला छवि प्रमाणिक (60) भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उन्हें उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिन्द्र राव ने रेलवे के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और मामले में जांच के आदेश दिये हैं।सात दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट जमा करनी होगी।