नई दिल्ली: पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में 6 साल बंद रहने के बाद हामिद अंसारी कल वापस भारत लौट आए। काफी लंबे समय के बाद अपने वतन वापस लौटने की उनकी खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी। वापस लौटने के बाद हामिद अंसारी बुधवार को अपनी मां के साथ दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचे।सुषमा स्वराज ने भी हामिद अंसारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। सुष्मा स्वराज ने हामिद को गले से लगा लिया। गले लगने के पर हामिद अंसारी खुशी की वजह से रो पड़े। इस दौरान हामिद की मां वहीं मौजूद थी उन्होंने अपने बेटे की वापसी के लिए सुष्म स्वराज से धन्यवाद कहा।बेटे की वापसी की खुशी में हामिद की मां ने सुषमा स्वराज से कहा, ‘मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान’। पाकिस्तान से रिहा होने का पूरा श्रेय हामिद की मां ने सुष्मा स्वराज को दिया और कहा कि जो कुछ भी आप ने ही किया है।आपको बताते चले कि साल 2012 में हामिद नौकर करने के लिए काबुल गए थे, जिसके बाद उनके लापता होने की खबर आई थी। 12 नवंबर 2012 को अंसारी ने पाकिस्तान के पेशावर जाने के लिए जलालाबाद में अफगानिस्तान सीमा पार की, जहां पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।