नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल आम लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।आज डीजल की कीमतों में लगातार नौवें दिन और पेट्रोल की कीमतों में लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी देखी गई। तेल कंपनियों ने आज राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पर 18 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी की। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 66 पैसे और डीजल की कीमत 75 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है।

वहीं मुंबई की बात करें तो आज पेट्रोल 88 रुपये 12 पैसे और डीजल 78 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखी गई है।

पिछले 9 दिनों की बात करें तो दिल्ली में डीजल दो रुपया 24 पैसा और पेट्रोल एक रुपया 16 पैसा महंगा हुआ है। कीमत बढ़ने की यही रफ्तार रही तो जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमत दिल्ली में अपने उच्चतम स्तर को पार कर लेगा।