नई दिल्ली: ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट पलूशन फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ सोमवार से बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है। ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट की एनफोर्समेंट टीम पल्यूशन फैलाने वाली गाड़ियों की तो धरपकड़ करेगी ही, साथ ही ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट व एमसीडी की जॉइंट टीम डी-रजिस्टर्ड की गई कारों को जब्त करेंगी। ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहले ही 15 साल पुरानी दो लाख से ज्यादा डीजल गाड़ियों को डी-रजिस्टर्ड किया है और इनके मालिकों के अड्रेस समेत लिस्ट तैयार की गई है। ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट ने जॉइंट ऐक्शन के लिए एमसीडी को भी लेटर लिख दिया है।
ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक डी-रजिस्टर्ड की गई गाड़ियों की जो लिस्ट तैयार की गई है, उसके मुताबिक एक्शन शुरू किया जाएगा। सबसे पहले बड़ी- बड़ी कॉलोनियों में टीम जाएंगी और कॉलोनियों के आसपास पब्लिक स्ट्रीट व रोड पर चेकिंग की जाएगी। जो भी पुरानी गाड़ी वहां पाई जाएगी, उसे जब्त कर लिया जाएगा। उस गाड़ी को मालिक को नहीं लौटाया जाएगा। दिल्ली सरकार ने हाल ही में स्क्रैपिंग पॉलिसी नोटिफाई की है, जिसमें प्रावधान किया गया है कि 15 साल पुरानी डीजल कार को जब्त किए जाने पर मालिक को नहीं लौटाया जाएगा। ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट ने पुलिस को भी लिखा है कि पुरानी डीजल गाड़ियों को जब्त किया जाए। एनजीटी ने भी इस बारे में आदेश जारी किया था।