मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन पर उन्हें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। अमिताभ ने रविवार रात ट्वीट किया, “वर्ष नव, हर्ष नव, उत्कर्ष नव। जन्मदिन की बधाई प्रधानमंत्री मोदी।”अमुपम ने मोदी के साथ की तस्वरी साझा की, जिसमें वह उनसे हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री की ईमानदारी और बेहतरीन दूरदर्शिता की तारीफ की।’ उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी। हमारी मातृभूमि भारत के लिए ईश्वर आपके सारे सपने साकार करे। आप कड़ी मेहनत, ईमानदारी और बेहतरीन दूरदर्शिता के साथ सालों तक हमारे देश का नेतृत्व करते रहें। आपके आलोचकों की रातों की नींद उड़ती रहे। आपके लिए दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना।”
बता दे कि, ऋषि कपूर ने भी ‘नरेंद्र भाई मोदी’ को जन्मदिन की बधाई दी। अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने भी मोदी के लिए दीर्घायु, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना की और कहा, “आपका निस्वार्थ जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। आपको और शक्ति मिले सर।”