फिल्ममेकर सुहेल सेठ पर महिला ने लगाए संगीन आरोप

मुंबई : मीटू मूवमेंट के तहत अब सेलिब्रिटी कंसलटेंट में रोज एक नाम खुलासा होता जा रहा है आपको बता दें अब फिल्ममेकर सुहेल सेठ का नाम सामने आया है. नताशजा राठौर नाम की महिला ने कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए उनके खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. महिला ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनसे एक पार्टी में मिली थी.नताशजा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘मैं उनसे एक पार्टी में मिली जहां मेरे बॉस ने मुझे सुहेल से हाय करने को कहा. सुहेल ने मुझे बाद में कनॉट प्लेस में आईस्क्रीम ट्रीट के लिए बुलाया, मैंने पहले दो बार मना किया लेकिन बाद में उनके बार-बार कहने पर मैंने हां कर दी और उनकी गाड़ी में बैठकर चली गई. इसके बाद वो मुझे जनपथ न ले जाकर अपने घर ले गया.”नताशजा ने ट्विटर पर एक के बाद व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं. इन स्क्रीन शॉट्स में वो सुहेल सेठ से को बताती दिख रही हैं कि उस रात क्या हुआ था तुम्हें याद है. महिला अपनी चैट में कहती दिख रही है, ”तुम मुझे जनपथ की जगर अपने घर ले गए. तुमने मुझे वहां एक और ड्रिंक ऑफर की जिससे मैंने इंकार कर दिया.”