ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने कुछ इस तरह दी सुष्मिता सेन को जन्मदिन की बधाई

0
139

नई दिल्ली: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. सुष्मिता का ये जन्मदिन पहले के जन्मदिन से भी ज्यादा खास है क्योंकि इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन बेटियों के साथ-साथ अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ भी सेलिब्रेट किया है. ऐसे में रोहमन ने सुष्मिता सेन के साथ पहली बार अपनी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

इस तस्वीर में रोहमन और सुष्मिता बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. सुष्मिता ने जहां रोहमन के सीने पर अपना सिर रखा हुआ है वहीं रोहमन उनके सर पर किस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर करते ही आग की तरह वायरल हो गई है. फैंस सुष्मिता को खूब बधाईयां दे रहे हैं. साथ ही इस तस्वीर को भी काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में साफ है कि सुष्मिता और रोहमन टैरेस पर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।