नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का दो सीटों वाला विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। एमएल-130 माइक्रोलाइट विमान ने गाजियाबाद के हिंडन सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी और यह कथित तौर पर वायुसेना दिवस के लिए अभ्यास कर रहा था।बागपत के जिला मजिस्ट्रेट ऋषिरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना सुबह 10 बजे के आसपास बिनौली क्षेत्र के रांचड में हुई।ऋषिरेंद्र कुमार ने कहा कि विमान के आगे के हिस्से को छोड़कर कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “विमान एकदम से नीचे गिरा और पेड़ों के बीच में लटक गया। मेरे साथ आईएएफ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और हरसंभव काम कर रहे हैं।”