नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द होने के बाद बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इमरान खान ने कहा है कि शांति बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी वारदातों और सीमा पर सैनिकों की शहादत के बाद कल विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों की बीच होने वाली बातचीत को रद्द कर दिया था।


इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है, ‘’बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं. हालांकि, मैं अपनी पूरी जिंदगी ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है।’’