नई दिल्ली : इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आइएचसी) ने बुधवार को एवेनफील्ड मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कप्तान (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर की सजा को निलंबित कर उनकी रिहाई के आदेश दिए। न्यायमूर्ति अथार मिनाल्लाह और न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब समेत दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद सफदर पर एवेनफील्ड मामले में दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाया।जस्टिस मिनाउल्लाह ने कोर्ट के फैसले को पढ़ा और 6 जुलाई को एकाउंटबिलिटी कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर द्वारा जारी किए गए सजा के फैसले को निलंबित करते हुए आदेश जारी किया। इस मामले में पाकिस्तान की एक एकाउंटबिलिटी कोर्ट के जज मोहम्मद बशीर ने नवाज शरीफ को 11 साल, मरियम नवाज को 8 साल और उनके पति को 1 साल की सजा सुनाई गई थी, साथ ही नवाज शरीफ कर करीब 73 करोड़, मरियरम नवाज पर 18 करोड़ 24 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया था।