नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार का दिन पूरी तरह राजनीति के रंग में रंगा रहने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियां होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से मध्यप्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज देवरी, बरघाट, मंडला, शहडोल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और रात में शहडोल में करेंगे। इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष शाह गुरुवार को राज्य में रहे, शुक्रवार को फिर विमान द्वारा खजुराहो पहुंचेंगे। उसके बाद टीकमगढ़, सागर और दमोह में जनसभा को संबोधित करने के बाद खजुराहो होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे।