नई दिल्ली :मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। चुनाव में कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिजोरम में चुनाव के लिए पहली बार सभी मतदान केंद्रों को वायरलेस संचार तंत्र से जोड़ दिया गया है। मिजोरम में 7,70,395 मतदाता हैं जो 1,164 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मध्य प्रदेश में 230 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं। मध्य प्रदेश में पिछले 3 बार से बीजेपी की सरकार है, शिवराज सिंह चौहान के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम और मध्य प्रदेश के मतदाताओं भारी मात्रा में वोट करने की अपील। वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मतदाताओं से वोट करने की अपील।
-मतदान से पहले शिवराज ने लिया भगवन से आशीर्वाद सिंह ने बुधनी में नर्मदा किनारे की पूजा-अर्चना पूजा के बाद बोले शिवराज एक वोट मध्यप्रदेश के विकास को सुनिश्चित करेगा।
-कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।