नई दिल्लीः राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मुलायम सिंह यादव ने केक काटने के बाद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम नहीं चाहतें कि समाजवादी पार्टी बूढ़ी हो इसीलिए नौजवानों के हाथ में आज पार्टी की कमान है।
मुलायम ने पदाधिकारियों से कहा कि जहां भी जाए लाला टोपी लगाकर जाएं। समाजवादियों की यही पहचान है। कहा कि उत्तर प्रदेश के बिना दिल्ली की सरकार नहीं बन सकती है। इसलिए यहां से संकल्प लेकर जाए कि हमारे बिना दिल्ली में कोई सरकार न बन पाए।
मुलायम ने कहा कि दिल्ली पर क़ब्जा कर लिया तो उत्तर प्रदेश पर अपने आप क़ब्जा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर उनके कार्यक्रम लगाए जाए। वह उसमें आएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसे भूलकर एकजुट हो जाए।
इससे पूर्व अखिलेश यादव ने अपने बच्चों सहित घर पहुंचकर पिता व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई दी। अखिलेश ने मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली।