यूपी में कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा के छिपे होने की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

0
126

नई दिल्ली: आतंकी जाकिर मूसा समेत 6 से 7 आतंकियों के भारत में दाखिल होने की सूचना से प्रदेश भर में अलेर्ट जारी कर दिया गया है. मेरठ जोन के एडीजी को मिले एक पत्र में जानकारी मिली है कि आतंकी जाकिर मूसा जोन के किसी भी जिले में छिपा हो सकता है. इसी वजह से मेरठ की आईबी, एटीएस, एलआईयू आदि खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.आतंकी जाकिर मूसा का असल नाम जाकिर मूसा भट्ट है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गये पत्र में खूफिय एजेंसिया का हवाला देते हुए कहा गया है कि आतंकी जाकिर मूसा जम्मू कश्मीर के अंसार गजबत उल हिन्द संगठन का प्रमुख है. इन आतंकियों की संख्या 6से 7 बताई जा रही है.बता दें कि पहले खुफिया एजेंसियों का कहना था कि ये आतंकी देश की राजधानी दिल्ली में छिपे हो सकते हैं मगर अब इनका कहना है कि कुख्यात आतंकी जाकिर मूसा पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिपा हो सकता है.मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार की तरह से मुज़फ्फरनगर, बागपत, शामली, बुलंदशहर. गौतमबुद्धनगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर के एसएसपी को पत्र भेज कर आदेश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दें. बता दें कि सेना द्वारा जाकिर मूसा पर इनाम भी घोषित कर रखा है. वो 2013 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में भी शामिल था.