नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां अपने -अपने उम्मीदवार को मैदान में ला रही हैं लेकिन दिलचस्प मुकाबला तो सीएम रमन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला के बीच होने वाला है. आपको बता दें कि सीएम रमन सिंह के सामने करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद करुणा शुक्ला ने एएनआई को दिए बयान में कहा है कि डॉ रमन सिंह की सरकार पिछले 15 वर्षों से है और मुख्यमंत्री पिछले 10 वर्षों से राजनंदगांव के विधायक हैं लेकिन उन्होंने वहां के लोगों के लिए कुछ किया नहीं है। इसलिए, कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे राजनंदगांव के लोगों के लिए लड़ने के लिए भेजा है। करुणा शुक्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने बीजेपी की खड़ा किया लेकिन पार्टी ने अपनी विचारधाराओं और संस्कृति को खो दिया है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने 32 वर्षों तक पार्टी से जुड़े रहने के बाद उसे छोड़ दिया।छत्तीसगढ़ में राज्य में इस बार चुनावी मुकाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ उम्मीदवार होंगी। सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पहले चरण की सभी 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले पार्टी ने 12 उम्मीदवारों का ऐलान किया था।