नई दिल्लीः साल 1984 के सिख दंगों के मामलों में दो दोषियों को सजा मिलने पर भाजपा ने सन्तोष व्यक्त किया है। पार्टी ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने 35 साल तक सिखों को न्याय न मिले, इस बात की पूरी कोशिश की। बीजेपी के मुताबिक ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि कांग्रेस पार्टी अपने कुछ लोगों को बचाना चाहती थी।

कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस ने पिछले 35 साल से इस बात की भरसक कोशिश की कि सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय नहीं मिले। यह सिर्फ कुछ अपने लोगों को बचाने के लिए किया गया था।

उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने दिल्ली के इंडिया गेट पर एक सभा के दौरान कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। कानून मंत्री ने कहा कि यह सबसे गैर जिम्मेदाराना बयान था। कांग्रेस ने अपने आपको राजीव के उस बयान से कभी अलग नहीं किया। मनमोहन सिंह ने तो माफी मांगी थी लेकिन राहुल गांधी ने भी कभी इस बयान पर कभी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।