नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए राहुल पर निशाना साधा है। राजनाथ ने कहा कि चुनाव जीतने के लिये ये मंदिर-मंदिर घूमते हैं , लेकिन यह नहीं जानते कि मंदिर में कैसे बैठा जाता है। राजनाथ ने बुरहानपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बहुत विडंबना बात है। कि कांग्रेस जाति जहब के नाम पर समाज की भावनाओं को प्रभावित करके वोट हासिल करना चाहती है। लेकिन राजनीति इंसानियत और इंसाफ के नाम पर होनी चाहिए। और उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण पर जारी बयानबाजी के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यह मसला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और हमें फिलहाल इंतजार करना चाहिए।
राजनाथ ने राहुल का बिना नाम लिए कहा लोग चुनाव जितने के लिए मंदिर में जाते है लेकिन मंदिर में कैसे बैठते है ये नहीं जानते। कभी खड़े होते है तो कभी घुटने के बल बैठते हैं। और कहा आजकल लोग मंदिर के चक्कर लगा रहे हैं, पहले कहा थे। उन्होंने कहा अब लोगो को भगवान पर भरोसा कैसे हो गया। लेकिन ऐसे लोगों को मंदिर में जाने का कोई फायदा नहीं है क्योकि कोई कामयाबी हासिल नहीं होगी। राजनाथ ने कहा कि भाजपा ने तो प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया, लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है।