नई दिल्लीः खेलों को और अधिक बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के चुनिंदा खिलाड़ियों से जल्द ही मशविरा करेंगे। उनकी इस इच्छा पर केंद्रीय खेल मंत्रालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश के जिन छह खिलाड़ियों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है उसमें एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली सुधा सिंह भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को राष्ट्रपति के सामने प्रेजेंटेशन के लिए पांच-पांच मिनट का समय दिया जाएगा। खेलों को और अधिक पॉपुलर बनाने के लिए राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों से मिलने की इच्छा व्यक्त की है। इसके लिए भारतीय खेल मंत्रालय ने देश के छह चुनिंदा खिलाड़ियों को राष्ट्रपति के साथ मशवरे के लिए चुना है। इसमें दो एथलेटिक्स और एक-एक बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल एवं आर्चरी के खिलाड़ी हैं।

हर खिलाड़ी को प्रजेंटेशन देने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा
खेल मंत्रालय की ओर से भेजी गई सूची में एथलेटिक्स से सुधा सिंह एवं राम सिंह, बॉक्सिंग से अखिल कुमार, बैडमिंटन से अपर्णा पोपट, आर्चरी से रजत चौहान और बास्केटबॉल से प्रशांति सिंह या दिव्या सिंह में से एक को राष्ट्रपति से भेंट कराने के लिए चुना गया है। हालांकि अभी इसका डेट और टाइम तय नहीं हुआ है लेकिन तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इन खिलाड़ियों को राष्ट्रपति के सामने खेलों में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के साथ-साथ उनके समाधान भी बताने होंगे। खिलाड़ियों को प्रेजेंटेशन के लिए पांच मिनट का समय दिया जाएगा। इस लिहाज से तय है कि राष्ट्रपति खिलाड़ियों के साथ आधे घंटे बिताएंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक को निर्देशित किया गया है कि चुने गए खिलाड़ियों को इस दिशा में तैयारी करने के लिए कह दिया जाए।