नई दिल्ली: राजनेताओं के बीच गोत्र को लेकर राजनीति गर्माई है और अपना-अपना गोत्र बताने की होड़ लगी है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना गोत्र बताया था, जिसे लेकर कई बार लोगों ने सवाल पूछे थे। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक सवाल के जबाब में अपने गोत्र के बारे में बताया है। स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके पति और बच्चे पारसी हैं इसलिए उनका गोत्र नहीं है लेकिन अपने गोत्र के बारे में जरूर बताया है।
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरा गोत्र कौशल है जैसाकि मेरे पिता का है, उनके पिता का है और उनके पिता का है….मेरे पति और बच्चे पारसी हैं, इसलिए उनका गोत्र नहीं है…’ इससे पहले हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान स्थित पुष्कर के बह्मा जी के मंदिर में पहुंचे थे यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की थी, इस दौरान उन्होंने अपना गोत्र भी बताया। दरअसल उनके गोत्र को लेकर हाल ही में बीजेपी ने सवाल उठाए थे। पुष्कर में राहुल ने बताया कि वह कौल (कश्मीरी) ब्राह्मण हैं और दत्तात्रेय उनका गोत्र है। पुष्कर के पुजारी ने बताया कि इनका गोत्र दत्तात्रेय है और ये कश्मीरी ब्राह्मण हैं।