नई दिल्लीः पिछले करीब 8 महीनों से लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे इरफान खान जल्द भारत लौटने वाले हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक इरफान खान अपने परिवार के साथ भारत में ही दीवाली मनाएंगे।
एक सूत्र की मानें इरफान खान करीब 10 दिन के लिए भारत लौटेंगे और इसके बाद वो वापस अपने आगे के ट्रीटमेंट के लिए चले जाएंगे। परिवार से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है कि अभी डॉक्टर्स की ओर से इरफान खान को पूरी तरह स्वस्थ नहीं बताया गया है। हालांकि डॉक्टर्स इरफान को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं जिससे वो जल्द ही अपने काम पर पूरी तरह वापस लौट सकते हैं। हालांकि अपने काम पर लौटने के बाद भी उन्हें डॉक्टर्स द्वारा बताई गई सावधानियों को बर्तना होगा।
इरफान खान इस बार अपने परिवार के साथ नासिक स्थित अपने फार्महाउस में दीवाली मनाएंगे और उसके बाद वो इलाज के लिए लंदन लौटेंगे। साथ ही कहा तो ये भी जा रहा है कि डॉक्टर्स की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद इरफान खान फिल्म ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके बाद उनके पास दो और प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें शूजित सरकार की उधम सिंह बायोपिक और विशाल भारद्वाज की ‘सपना दीदी’ शामिल है।