नई दिल्लीः अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी और रणबीर कपूर की शादी की अफवाहों के बीच स्पष्ट कर दिया है कि उनके प्रशंसकों व शुभचिंतकों को उनकी शादी के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि आलिया अभिनेता रणबीर कपूर के साथ 2019 में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जबकि आलिया ने कहा कि अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। आलिया ने रविवार को लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स 2018 के मौके पर मीडिया से कहा, “अगर लोग मेरी शादी का इंतजार कर रहे हैं तो उन्हें इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।” आलिया और रणबीर के बीच के संबंधों की चर्चा काफी समय से चल रही है। दोनों सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के रिसेप्शन में हाथ में हाथ डाले नजर आए थे। वे फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आएंगे।
वहीं, जोधपुर में होने वाली प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए आलिया ने कहा, “मैं प्रियंका की शादी को लेकर बहुत खुश हूं। मैं प्रियंका को शादी की पोशाक में देखने को लेकर काफी उत्साहित हूं। वह एक खूबसूरत दुल्हन होंगी।