नई दिल्लीः आखिरकार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की रस्में शुरू हो ही गई। शादी की रस्मे पूजा के साथ शुरू हुईं जो दीपिका के होम टाउन बेंगलुरू में हो रही हैं। 2 नवंबर को दीपिका की स्टालिस्ट ने उनकी इस पूजा की फोटो शेयर की है। एक तस्वीर में जहां दीपिका अपने दुपट्टे के साथ कुछ करती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी टीम के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं।
पूजा में पहना सब्यसाची का ड्रेस…
दीपिका पादुकोण की स्टालिस्ट द्वारा शेयर की गई इन दो तस्वीरों में दीपिका ऑरेंज कलर के खूबसूरत सूट-सलवार में दिख रही हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने पसंदीदा डिजाइनर सब्यसाची का ही डिजाइनर ड्रेस पहना है। दीपिका ने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन रखे हैं। एक फोटो को शेयर करते हुए दीपिका की स्टालिस्ट ने लिखा, ‘एक नई शुरुआत, दीपिका पादुकोण’ वहीं दूसरे फोटो पर उन्होंने लिखा, ‘तुम्हें ढ़ेर सारा प्यार. तुम्हारे लिए बहुत-बहुत खुश हूं। इस सब के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। आपकी झोली में इस दुनिया की सारी खुशियां आ जाएं।