नई दिल्लीः श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए. बस लोगों से खचाखच भरी हुई थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
डोडा-किश्तवाड़-रामबन क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रफीक-उल-हसन ने घटना के बारे में बताया कि अब तक दुर्घटनास्थल से 10 शव बरामद किये गए हैं जबकि 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
रामबन की एसएसपी अनीता शर्मा ने कहा कि खचाखच भरी मिनी बस बनिहाल से रामबन जा रही थी. उन्होंने बताया कि मारूफ के निकट केला मोड़ पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव अभियान अब भी चल रहा है और कुछ घायलों की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सैन्यकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवक बचाव अभियान में लगे हुए हैं।