मुंबई: बिग बॉस 12 में श्रीसंत सबसे विलक्षण प्रतियोगी साबित हो रहे हैं। उनके पल-पल बदलते व्यवहार ने घरवालों को कंफ्यूज़ किया हुआ है। किसी को अंदाज़ा नहीं हो पाता कि श्रीसंत चाहते क्या हैं। कभी किसी के साथ घुल मिल जाते हैं, तो अगले ही पल उसे झगड़ा कर लेते हैं। श्रीसंत के अजीबोग़रीब व्यहार को उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने सोशल मीडिया में जस्टिफाई किया है और अहम बात है कि बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे का उन्हें सपोर्ट मिल रहा है।
पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत इन दिनों बिग बॉस के घर के सबसे बिगड़ैल प्रतिभागी हैं। ख़ास बात यह है कि उनसे तमाम शिकवे-शिकायतों के बावजूद घरवालों ने इस हफ़्ते उन्हें घर का कप्तान बना दिया है। बिग बॉस के अत तक के सफ़र में शायद ही कोई ऐसा सदस्य होगा, जिससे श्रीसंत की खटपट ना हुई हो। यहां तक की मुंहबोली बहन दीपिका कक्कड़ और सृष्टि से भी श्रीसंत का मनमुटाव हो चुका है। मगर, जब जसलीन और श्रीसंत के बीच कप्तान चुनने का वक़्त आया तो घरवालों ने श्रीसंत को चुना। हालांकि यह कप्तानी श्रीसंत को भारी पड़ने वाली है क्योंकि जेल भेजने के मुद्दे पर श्रीसंत घरवालों के निशाने पर आने वाले हैं।