नई दिल्ली : चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में संघ की शाखाओं को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र में सरकारी कर्मचारियों के संघ की शाखाओं में जाने और सरकारी परिसरों में शाखा लगाने पर रोक की बात के बाद सीएम शिवराज चौहान आग बबूला हैं.
खरगौन जिले के बड़वाह विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे शिवराज ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर खूब कोसा. शिवराज बोले कि संघ की शाखाओं में सरकारी कर्मचारी हिस्सा लेंगे उन्हें कोई रोक नहीं सकता.शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”नेहरू की कांग्रेस संघ पर बैन नहीं लगा पाई तो अभी की कांग्रेस की बिसात ही जो संघ पर बैन लगा सके. संघ देशभक्तों की शाखा है. यहां राष्ट्रनिर्माण और अनुशासन सिखया जाता है. संघ की शाखाएं अब सरकारी कार्यालयों में भी लगेंगी और सरकारी कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे. कोई भी बैन नहीं लगा सकता है. दम है तो कांग्रेस बेन लगाकर दिखाए..”वहीं, कांग्रेस के संभावित सीएम इन वेटिंग ज्योतिरादित्य सिंघिया ने संघ की शाखाओं के सरकारी इमारतों में बैन पर कहा की ये सोच पुरानी है. सिधिया ने कहा, ”ये पुरानी सोच विचार धारा है और नियम है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक संगठन से नही जुड़ सकता है. धर्म को राजनीति में मत लाओ ओर राजनीति को धर्म मे मत ले जाओ.’