मुंबई : टेलीविजन के सबसे सनसनीखेज़ शो ‘बिग बॉस’ के 12वें सीज़न का आगाज हो चुका है। शो का ग्रैंड प्रीमियर रविवार को हुआ जिसमें सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठाया। सलमान जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स से सवाल कर रहे थे वहीं उन्हें भी एक सवाल का जवाब देना पड़ गया। सलमान ने इस बारे में बताया कि अगर कभी उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर जाना पड़ा तो वे किस अभिनेत्री को लेकर जाएंगे।’बिग बॉस’ सीजन 12 की शुरुआत हो गई है और ग्रैंड प्रीमियर धमाकेदार रहा। कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं और सलमान ने सबको इंट्रोड्यूस भी करवा दिया है। इस मौके पर ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की विनर रही एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी मौजूद थी। कंटेस्टेंट रोमिल चौधरी (वकील) अपने जोड़ीदार निर्मल सिंह (कॉन्स्टेबल) के साथ एंट्री हुई। यहां पर वकील रोमिल चौधरी ने सलमान खान से सवाल किए। इस बीच शिल्पा शिंदे ने भी एक अनोखा सवाल सलमान से कर दिया कि अगर वे बिग बॉस के घर के अंदर गए तो किस अभिनेत्री को साथ ले जाएंगे। जवाब में सलमान पहले तो हंसे फिर जवाब देते हुए कहा कि, सोनाक्षी सिन्हा, रानी मुखर्जी या फिर जैकलीन फर्नांडिस को ले जा सकता हूं। क्योंकि ये बिग बॉस के घर के अंदर सर्वाव कर सकती हैं बाकी का तो कुछ पता नहीं।
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/pravakta.com/public_html/wp-content/themes/newspack/inc/template-functions.php on line 22
सलमान खान एक नहीं बल्कि तीन-तीन हीरोइनों के साथ ‘बिग बॉस’ के घर में जाना चाहते
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/pravakta.com/public_html/wp-content/themes/newspack/inc/template-functions.php on line 22
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/pravakta.com/public_html/wp-content/themes/newspack/inc/template-functions.php on line 22